"Stree 2: हॉरर-कॉमेडी का नया धमाका या 'एवेंजर्स' का देसी वर्जन? जानें इस फिल्म के बारे में सब कुछ!"

stree 2

**स्त्री 2 मूवी रिव्यू:**


क्या आपको एक ऐसा अनुभव चाहिए जो ‘एवेंजर्स’ की तरह देसी हो, या फिर हॉरर-कॉमेडी का एक शानदार डोज? जवाब है 'स्त्री 2' देखिए! यदि आपने फिल्म का पहला पार्ट 'स्त्री' देखा है, तो यकीनन आप इसका अगला भाग देखने के लिए उत्सुक होंगे। यह फिल्म आपकी उन उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरती है। इस स्वतंत्रता दिवस फिल्म देखने का मन बना चुके हैं? फिर इस रिव्यू को जरूर पढ़ें, ताकि फिल्म का मजा दोगुना हो जाए!


**कहानी:**


फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां 'स्त्री' खत्म हुई थी। चंदेरी गांव वाले ‘स्त्री’ से मुक्त हो चुके थे, लेकिन वे नहीं जानते थे कि एक और बड़ी मुसीबत उनका इंतजार कर रही है। इस बार 'स्त्री' के चले जाने का फायदा उठाकर सरकटा नामक एक पिशाच गांव में तबाही मचाने आ गया है।


जैसे पिछले भाग में बिकी (राजकुमार राव) ने मुसीबतों से पार पाया था, वैसे ही इस बार भी वही जिम्मा उसके कंधों पर है। उसे मदद मिलती है जना (अभिषेक बनर्जी), बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और रुद्र (पंकज त्रिपाठी) से। श्रद्धा कपूर का किरदार भी इस बार कहानी में नया मोड़ लाता है। इंसान और पिशाच के बीच इस महायुद्ध का क्या अंजाम होगा, यह जानने के लिए फिल्म जरूर देखें।


**फिल्म कैसी है?:**


लगभग ढाई घंटे की यह फिल्म इतनी तेजी से चलती है कि इंटरवल का एहसास भी नहीं होता। फिल्म की रफ्तार इतनी बेहतरीन है कि आप एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे। इंटरवल के बाद, मैं खुद यही सोच रहा था कि फिल्म जल्दी खत्म न हो जाए, क्योंकि इतनी शानदार फिल्म देखने को मिल रही है, कि इसका आनंद जितना हो सके उतना लेना चाहूंगा।


**अक्टिंग:**


राजकुमार राव की एक्टिंग को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग भी उतनी ही शानदार है। इन चारों ने मिलकर ऐसा प्रदर्शन किया है कि आप किसी एक की तारीफ भी नहीं कर सकते। हर सीन में जब ये चारों एक साथ होते हैं या सोलो दिखते हैं, तो उनकी एक्टिंग जीवंत लगती है। हॉरर-कॉमेडी में इतनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग देखना दुर्लभ है।


श्रद्धा कपूर भी पहले पार्ट की तरह खूबसूरत और प्रभावशाली नजर आई हैं। छोटे रोल्स में भी अन्य एक्टर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है, जैसे सुनीता राजवार और अतुल श्रीवास्तव।


**डायरेक्शन:**


अमर कौशिक ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हॉरर-कॉमेडी की दुनिया में वे एक मास्टर हैं। उन्होंने 'भेड़िया' और 'स्त्री' जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं और इस बार भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है। फिल्म में डराने वाले सीन से लेकर हंसाने वाले सीन तक, हर जगह दर्शकों को हंसने का मौका मिलता है।


**'स्त्री 2' की खास बातें:**


- फिल्म पूरी ढाई घंटे हंसाती है, और यह वादा मेकर्स ने पूरा किया है।

- यह फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' जैसी है, यानी सीक्वल में भी वही दमदारता है जो पहले पार्ट में थी।

Download full movie - STREE 2

- फिल्म में 'एवेंजर्स' की तरह, मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स के अलग-अलग हीरोज को इंट्रोड्यूस किया गया है।

- कई सरप्राइजिंग एलीमेंट्स हैं, जैसे भेड़िया (वरुण धवन) और अक्षय कुमार की एंट्री, जो आने वाले दिनों में इस यूनिवर्स का अहम हिस्सा बनने वाले हैं।

Comments

Popular posts from this blog

**विक्की कौशल की नई फिल्म ‘बैड न्यूज़’: कॉमेडी, ड्रामा और सरप्राइज से भरपूर एक मजेदार सवारी!**

Devara Review In Hindi: बाहुबली की याद दिलाने वाली जूनियर एनटीआर की देवरा, पढ़ें पूरी समीक्षा